– लालबाग स्थित प्राचीन सिद्धपीठ श्री काली माता मंदिर में नौ दिवसीय मेला प्रारंभ
मुरादाबाद, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले में गुरुवार को घट स्थापना के साथ शक्ति की आराधना का महापर्व शारदीय नवरात्र प्रारंभ हो गए। मुरादाबाद के सभी छोटे-बड़े मंदिरों और घरों में पूजा अर्चना के साथ विधि विधान और मंत्रोचारण के साथ कलश स्थापना हुई व अखंड ज्योति जलाई गई। भक्तों ने दुर्गा चालीसा, दुर्गा सप्तशती का पाठ कर माता रानी का संकीर्तन किया। लालबाग स्थित प्राचीन सिद्धपीठ श्री काली माता मंदिर में काफी संख्या में भक्तों ने माता रानी के दर्शन कर प्रसाद चढ़ाया। इसी के साथ मंदिर परिसर में नौ दिवसीय मेला प्रारंभ हो गया। अन्य मंदिरों में माता के दर्शनों को सुबह से दोपहर तक लंबी कतारें लगी रही।
गुरुवार को काफी संख्या में मंदिरों में पुरोहितों के द्वारा व घरों में श्रद्धालुओं ने सुबह 6 बजकर 15 मिनट से लेकर 7 बजकर 22 मिनट के बीच कलश स्थापना की। वहीं अभिजीत मुहूर्त में सुबह 11 बजकर 46 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 33 मिनट के बीच घट स्थापना हुई। घर से लेकर मंदिरों में कलश स्थापना के साथ अखंड ज्योति जलाई गई। नौ दिनों तक अनवरत मंदिर व घरों में अंबे तू जगदंबे काली, जय दुर्गे खप्पर वाली…आरती उतारी और परिवार की खुशहाली के लिए मनंत मांगी। श्रद्धालुओं ने दिनभर उपवास रखकर कुट्टू व फलाहार का सेवन किया।
लालबाग स्थित प्राचीन सिद्धपीठ श्री काली माता मंदिर में तड़के से ही दूर दराज से लोग पूजा अर्चना के लिए पहुंचे। मंदिर के बाहर भी पूजा की दुकानें सज गई हैं। श्रद्धालुओं ने उपवास रखा। सिद्धपीठ नौ देवियों का काली मंदिर लालबाग में महंत रामगिरी ने कलश स्थापना की। मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए दोपहर तक खुले रहे। मनोकामना श्री हनुमान मंदिर रेलवे कालोनी, प्राचीन दुर्गा मंदिर कोर्ट रोड, माता मंदिर लाइनपार, दुर्गा मंदिर बुध बाजार, गीता ज्ञान मंदिर कोठीवाल नगर, ऋणमुक्तेश्वर मंदिर बुद्धि बिहार, शिव शक्ति मंदिर रामगंगा विहार, अर्धनारीश्वर मंदिर हिमगिरी, चामुंडा देवी मंदिर झांझनपुर समेत पूरे महानगर के मंदिरों में भक्तों की भीड़ रही।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल