
भागलपुर, 26 मार्च (Udaipur Kiran) । भागलपुर में ईस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव थोड़ा बहुत उतार चढ़ाव के बाद शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया। कुल 630 वोट से शरद सलारपुरिया विजयी घोषित किए गए।
भागलपुर शहरी आबादी के बीच काम कर रही व्यवसायियों के संगठन ने इस बार एक नए और युवा चेहरे को मौका दिया है। नव निर्वाचित अध्यक्ष शरद सलारपुरिया ने बताया कि सालाना भागलपुर शहरी आबादी में कारोबारी और व्यवसायी 24 हज़ार करोड़ का कारोबार करते हैं। व्यवसायियों के हित में प्रत्येक 6 माह पर सदस्यों के साथ बैठक कर नई रणनीति बनाई जाएगी। साथ ही इनकम टैक्स, सेल टैक्स और जीएसटी जैसे मसले का समाधान भी कराने का प्रयास करेगी। अगर किसी का व्यवसाय डूब जाता है तो उसे उबारने के लिए सांगठनिक और सरकारी स्तर पर जोरदार प्रयास किया जाएगा। ईस्टर्न बिहार चेम्बर ऑफ कॉमर्स भागलपुर ने हमेशा भागलपुर की आर्थिक प्रगति में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
