HEADLINES

शरद पवार ने कहा- चुनाव परिणाम स्वीकार, लेकिन घर नहीं बैठेंगे

शरद पवार ने कहा -चुनाव परिणाम स्वीकार, लेकिन घर नहीं बैठेंगे

मुंबई, 24 नवंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने रविवार को कहा कि वे विधानसभा चुनाव के नतीजों को स्वीकार करते हैं। लेकिन वे घर नहीं बैठेंगे। पूरे महाराष्ट्र का दौरा करेंगे।

शरद पवार सतारा जिले के कराड में पत्रकारों को बताया कि कल चुनाव परिणाम घोषित हो गए हैं। आज मैं कराड में हूं। मैं घर पर बैठने वालों में से नहीं हूं, बल्कि मजबूती से लड़ने वालों में से हूं। इस दौरान शरद पवार ने कहा कि हम शासकों के दुष्प्रचार से आहत हैं, शासकों द्वारा यह प्रचार किया गया कि अगर सत्ता परिवर्तन हुआ तो लाडली बहिन योजना बंद कर दी जायेगी। इसके अलावा योगी आदित्यनाथ के नारे ‘बटेंगे तो कांटेगे’ ने भी मतों का ध्रुवीकरण किया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मैं बिना आधिकारिक जानकारी के ईवीएम के बारे में बात नहीं करूंगा, मैं लोगों द्वारा दिए गए फैसले का अध्ययन करूंगा।

शरद पवार ने कहा कि बारामती विधानसभा क्षेत्र में युगेंद्र पवार को मैदान में उतारना गलत नहीं था। आखिर कोई तो चुनाव लड़ता ही। लेकिन अजित पवार की तुलना युगेंद्र पवार से नहीं की जा सकती। जो लोग हमारे बीच से गए, वे चुनाव में सफल रहे हैं। यह संतोषजनक है। शरद पवार ने कहा कि राज्य में नेता प्रतिपक्ष पद के लिए पर्याप्त संख्याबल नहीं है, लेकिन महाराष्ट्र को एक विपक्षी नेता की जरूरत है। अब लोग एनडीए गठबंधन द्वारा दिये गये वादे के पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top