Uttrakhand

शांतिकुंज के साधकों ने की गंगा सफाई, निकाला कई टन कचरा

गंगा सफाई करते हुए

हरिद्वार, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । गायत्री तीर्थ शांतिकुंज के आठ सौ से अधिक साधकों ने मंगलवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डॉ चिन्मय पण्ड्या के नेतृत्व में मां गंगा की सफाई की। इस दौरान पतित पावनी मां गंगा की गोद से कई टन कूड़ा कचरा निकाला गया, जिसे नगर निगम हरिद्वार व अन्य के सहयोग से निस्तारण के लिए भेजा गया।

मंगलवार को डॉ चिन्मय पण्ड्या सहित शांतिकुंज व देवसंस्कृति विवि परिवार के सैकड़ों कार्यकर्ता मानव श्रृंखला बनाकर गंगा की गोद में उतरे और जहां-तहां बिखरे कूड़ा-कचरा को चुन-चुनकर बाहर निकाला। इस दौरान कई टन कचरा एकत्रित हुआ, जिसे निस्तारण के लिए नगर निगम हरिद्वार व अन्य के वाहनों से भेजा गया।

अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डॉ प्रणव पण्ड्या एवं शैलदीदी के मार्गदर्शन में शांतिकुंज के कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार के हृदय स्थल माने जाने वाले हरकी पौड़ी के निकट से लेकर हाथीपुल व ललतारौ पुल तक के क्षेत्र को 9 सेक्टर में बांटकर सफाई अभियान चलाया। प्रत्येक सेक्टर में 80 से लेकर 100 स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं की टीम थी। इस दौरान 7 वर्ष के बच्चे से लेकर 80 वर्षीय बुजुर्गों ने पूरे जोश एवं उत्साह के साथ सेवा कार्य किया।

डॉ चिन्मय पण्ड्या ने बताया कि पतित पावनी मां गंगा को निर्मल व स्वच्छ बनाने के लिए अखिल विश्व गायत्री परिवार, देवसंस्कृति विश्वविद्यालय परिवार विगत दो दशकों से कार्य कर रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top