RAJASTHAN

शिव शक्ति महायज्ञ में पहुंचे शंकराचार्य

शिव शक्ति महायज्ञ में पहुंचे शंकराचार्य

जयपुर, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बनीपार्क स्थित जंगलेश्वर महादेव मंदिर में चले रहे एक वर्षीय शिव शक्ति महायज्ञ में जयपुर यात्रा में आए ज्योतिर्मठ के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद पहुंचे। इस मौके पर उनका मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजन कर स्वागत किया गया। मंदिर परिसर में यज्ञ संचालक संतोष सागर महाराज और मुख्य यजमान हनुमान सोनी ने गुरु पूजन कर उनका आशीर्वाद लिया। ज्योतिर्मठ के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने बताया कि यज्ञ के माध्यम से हम देवताओं को आहार पहुंचाते है। इस अवसर पर उन्होने गाे माता को भी अहम स्थान देते हुए कहा कि यज्ञ में गाेमाता की घी, दूध से लेकर गोबर तक की आवश्यकता होती है।

गौरतलब है कि ओमकार सेवा संस्थान चेरिटेबल ट्रस्ट श्री डूंगरपुर के तत्वावधान में जंगलेश्वर महोदव मदिर में तीन अक्टूबर से एक वर्षीय शिव शक्ति महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रतिदिन यज्ञ कुंड में आहुतियों दी जा रही है और शाम को महाआरती के साथ भगवत भजन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सैकड़ों की संख्या में प्रतिदिन श्रद्धालु पहुंच रहे है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top