Uttar Pradesh

आठ राज्यों के सवा लाख गावों में संचालित हो रहा एकात्म अभियान : शालिनी श्रीवास्तव

आठ राज्यों के सवा लाख गावों में संचालित हो रहा एकात्म अभियान

कानपुर,28 फरवरी (Udaipur Kiran) विश्व का सबसे बड़ा राजयोग और ध्यान आउट रीच कार्यक्रम एकात्म अभियान आठ राज्यों के 125000 गांवों में संचालित किया जा रहा है। यह जानकारी शुक्रवार को जोनल समन्वयक शालिनी श्रीवास्तव ने दी।

उन्होंने बताया कि इसे सांस्कृतिक मंत्रालय भारत सरकार ,उत्तर प्रदेश सरकार एवं जनपदों-मंडलों के हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट के सहयोग से क्रियान्वित किया जा रहा है।हार्टफुलनेस की कानपुर की शाखा ने कानपुर जनपद के समस्त 10 ब्लाकों को क्रमशः पूर्ण रूप से हार्टफुलनेस ध्यान पद्धति से परिचित कराने का अभियान चलाया है। इस अभियान के माध्यम से हर दिल ध्यान,हर घर ध्यान की अवधारणा को पूरा किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत कृषि की उन्नत तकनीक एवं मानसिक विकास के लिए मानसिक व्यायाम से परिचित कराया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत सरसौल ब्लॉक के समस्त 107 गांवों हार्टफुलनेस की 20 टीम बनकर आच्छादित किया गया ।इस कार्य में 100 से अधिक स्वयं सेवकों ने सहयोग किया । एक मार्च तक एकात्म अभियान कल्याणपुर विकासखंड चलाया जा रहा है। यहां के 79 गांवों को एकात्म अभियान से कवर किया जाएगा ।

उन्होंने बताया कि heartfulness.org वेबसाइट देखी जा सकती है। हार्टफुलनेस ध्यान में हृदय में ईश्वरीय प्रकाश की उपस्थिति की परिकल्पना कर ध्यान किया जाता है। विश्व के 160 देशों में सभी धर्मों को मानने वाले लोग हार्टफुलनेस का ध्यान करते हैं ।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद

Most Popular

To Top