गुप्तकाशी, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत पंचतत्व में विलीन हो गईं। रुद्रप्रयाग में मन्दाकिनी व मधु गंगा के संगम स्थल त्रिवेणी घाट पर हजारों लोगों की मौजूदगी में राजकीय सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि की गई। बेटी एश्वर्या और भतीजे शैलेंद्र रावत ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी।
अगस्त्यमुनि से त्रिवेणी संगम तक निकली अंतिम यात्रा में हजारों लोगों ने शामिल हुए। भाजपा कार्यकर्ताओं, विभिन्न क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों, विभिन्न सामाजिक संगठनों के नेता, व्यापारी व ग्रामीणों ने विधायक शैलारानी रावत को अंतिम विदाई दी।
उल्लेखानीय है कि बीते मंगलवार की मध्य रात्रि को केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने मैक्स हॉस्पिटल देहरादून में अन्तिम सांस ली थी। बुधवार को उनके पार्थिव शरीर को अगस्त्यमुनि लाया गया था। गुरुवार को उनकी अंतिम यात्रा अगस्त्यमुनि, विजयनगर, जवाहर नगर, सौड़ी चन्द्रापुरी, भीरी, कुण्ड पहुंची तो हजारों ग्रामीणों ने उनके दर्शन किए। अंतिम यात्रा के त्रिवेणी संगम पहुंचने पर शैलारानी रावत अमर रहे के उद्घोषों से हजारों लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई दी।
जनपद प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा, रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी, प्रतापनगर विधायक बिक्रम सिंह नेगी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, पूर्व विधायक मनोज रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार, एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला, थानाध्यक्ष मुकेश चौहान ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें नम आंखों से विदाई दी।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / बिपिन / Satyawan Yadav / वीरेन्द्र सिंह