CRIME

शाहजहांपुर: प्रेम प्रसंग के चलते पिता ने  बेटी काे माैत के घाट उतारा 

युवक की ट्रेन से कटकर मौत,शिनाख्त में जुटी पुलिस

शाहजहांपुर, 07 जनवरी (Udaipur Kiran) । परौर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक युवक ने 16 वर्षीय बेटी की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस अधीक्षक (देहात) मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि परौर थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी निवासी भूपेंद्र सिंह ने मंगलवार दोपहर को अपनी बेटी सुनैना (16) की घर के अंदर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी और फरार हो गया। आरोपित के भाई हरवीर सिंह ने घटना की सूचना पुलिस को दी। फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य इकट्ठा किए।

उन्हाेंने बताया कि मृतका का किसी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। भूपेंद्र सिंह ने कई बार बेटी को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वो मानने को तैयार नहीं थी। अवस्थी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और तहरीर के आधार पर प्राथिमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / अमित कुमार शर्मा

Most Popular

To Top