Chhattisgarh

बलरामपुर : ऑल इंडिया बार काउंसिल परीक्षा में शाहिद अंसारी सफल, परिजनों में खुशी की लहर

शाहिद अंसारी, फाइल फोटो।

बलरामपुर, 25 मार्च (Udaipur Kiran) । ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (एआईबीई) एक्सआईएक्स 2024 का रिजल्ट घोषित हो गया है। जिसमें बलरामपुर जिले के शाहिद अंसारी ने सफलता प्राप्त की है। जिससे पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। परीक्षा में सफल होने बाद शाहिद ने अपने माता-पिता का नाम रौशन किया है। ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन की परीक्षा में शाहिद अंसारी (एस हुसैन), पिता निजामुद्दीन अंसारी, रामानुजगंज निवासी ने पासिंग ग्रेड हासिल की है। जिसके बाद अब शाहिद विधि व्यवसाय कर सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि यह परीक्षा बार काउंसिल ऑफ इंडिया के द्वारा आयोजित की जाती है। जिसका उद्देश्य देशभर में वकीलों की योग्यता सुनिश्चित करना है। परीक्षा परिणाम जारी करते हुए बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने सभी उम्मीदवारों से अपने विवरण की जांच करने और किसी भी त्रुटि की सूचना तुरंत हेल्पडेस्क पर देने की अपील की है।

शाहिद अंसारी (एस हुसैन) की सफलता से उनके परिवार और मित्रों में हर्ष की लहर है। मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए अपनी इस उपलब्धि का श्रेय कठिन परिश्रम, माता-पिता के आशीर्वाद और गुरुजन के रूप वरिष्ठ अधिवक्ता आर के पटेल, सनाउल्लाह अंसारी, संतोष कुमार पाण्डेय, अनुप तिवारी (अधिवक्ता संघ रामानुजगंज के अध्यक्ष), उमा गुप्ता, अनुप अग्रवाल, अख्तर अली (असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल) सहित अन्य वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिवक्ता के मार्गदर्शन को दिया है। साथ ही इस परीक्षा हेतु अधिवक्ता पीयूष पाण्डेय के बहुमूल्य सहयोग का हृदय से आभार व्यक्त किया है। उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

(Udaipur Kiran) / विष्णु पाण्डेय

Most Popular

To Top