


– 31 राज्यों और 61 छावनी होते हुए कुल 47000 किमी0 दूरी तय करेगें अभिषेक
हरदोई, 21 फरवरी (Udaipur Kiran) । शहीद सैनिकों के प्रति अपनी एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए शहीद सेना सम्मान भारत साईकिल यात्रा पर देवरिया से निकले 24 वर्षीय अभिषेक अपनी यात्रा के 68वें दिन गृह जनपद हरदोई पहुंचे। शुक्रवार को हरदोई कलेक्ट्रेट परिसर पर उनका उनका स्वागत जिला अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने किया।
जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर उनको आगे की यात्रा के लिए रवाना किया। उन्होंने कहा कि अभिषेक का यह जुनून सैनिकों का उत्साहवर्धन करेगा। वीर सैनिकों का यह आंतरिक समर्थन भी हमारी सेना की ताकत है। अभिषेक अपनी संपूर्ण यात्रा के दौरान देश के 31 राज्यों और 61 छावनी होते हुए कुल 47 हजार किलोमीटर की दूरी तयकर नौ सौ दिनों में यात्रा समाप्त करेगें। वे अपने साथ एक टेंट लेकर चलते हैं, जिसमें वह रात्रि विश्राम करते हैं। रात्रि विश्राम के लिए वह किसी की सहायता भी नहीं लेते हैं।
(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना
