Bihar

शहीद किशोर कुणाल नॉट आउट फुटबॉल मैच की  तैयारी जोरों पर 

खेल मैदान की सफाई करते एसएसबी के जवान

पूर्वी चंपारण, 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । सशस्त्र सीमा बल 20वीं वाहिनी सीतामढ़ी द्वारा घोड़ासहन हाईस्कूल मैदान में आयोजित शहीद किशोर कुणाल फुटबॉल नॉक आउट टूर्नामेंट का आयोजन अगामी शनिवार को किया जाएगा। जिसमें एसएसबी के कई अधिकारी शामिल होंगे।

जानकारी देते भंगहा कैम्प के एसएसबी इंस्पेक्टर रामचन्द्र यादव ने बताया कि शहीद किशोर कुणाल की पुण्यतिथि पर आयोजित उक्त सात दिवसीय मैच का शुभारंभ 25 नवंबर को फुटबॉल मैदान रीगा में एसएसबी सीतामढ़ी बनाम एपीएफ सर्लाही नेपाल तथा दूसरे शिफ्ट में बिहार पुलिस जिला मुख्यालय सीतामढ़ी बनाम नेपाल पुलिस टीम सर्लाही नेपाल के बीच खेला जाएगा। 26 नवंबर को घोड़ासहन खेल मैदान में सीतामढ़ी क्लब टीम बनाम रीगा फुटबॉल क्लब तथा प्रौधोगिक संस्थान बनाम प्रोग्रेस फुटबॉल टीम घोड़ासहन के बीच मुकाबला होगा। जबकि 27 नवंबर को सेमी फाइनल में प्रथम विजेता बनाम द्वितीय विजेता तथा तृतीय विजेता बनाम चतुर्थ विजेता के बीच कांटे का मुकाबला होगा।

28 नवंबर को फाइनल मैच रीगा में प्रथम सेमीफाइल बजेता बनाम द्वितीय फाइनल विजेता के साथ भिड़ंत होगी। बताया कि सभी मैच घोड़ासहन एवं रीगा के खेल मैदान में आयोजित होगी। जिसमें 25 नवंबर को दो क्वार्टर फाइनल मैच रीगा फुटबॉल मैदान में तथा 26 नवंबर को दो क्वाटर फाइनल मैच घोड़ासहन खेल मैदान में होगा। इसके लिए दोनों जगहों के खेल मैदान पर साफ-सफाई एवं तैयारी जोरों पर चल रही है। भंगहा कैम्प से पहुँचे जवानों ने घोड़ासहन खेल मैदान की साफ सफाई किया।साथ ही अधिकारियो ने खेल मैदान की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top