
– भारत माता-पूर्व राष्ट्रपति की तस्वीरें फेंकी. एफआईआर दर्ज
शहडोल, 25 मार्च (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के शहडोल जिले ब्यौहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत अखेटपुर में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में सोमवार की रात अज्ञात बदमाशों द्वारा तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। यहां स्कूल के दरवाजे तोड़ दिए गए और रजिस्टर को जला दिया। भारत माता, अखंड भारत, सरस्वती देवी, पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम और डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णनन की तस्वीरें नीचे फेंक दी। पंखों समेत दूसरे सामान को भी नुकसान पहुंचाया। मंगलवार को स्कूल प्रबंधन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
ब्यौहारी थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि प्राचार्य की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। स्कूल में सीसीटीवी कैमरे नहीं होने के कारण मदद नहीं मिल पा रही है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का आनुषांगिक संगठन विद्या भारती इस स्कूल का संचालन करता है। स्कूल के प्राचार्य शिवकुमार पटेल ने बताया कि 1993 से संचालित स्कूल में कुल 13 टीचर हैं। नर्सरी से कक्षा 12वीं तक 280 स्टूडेंट पढ़ रहे हैं। स्कूल के चार कमरों में तोड़फोड़ की गई है। पूजन सामग्री बिखेर दी गई है। म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट तोड़े हैं। पंखों के अलावा दो शौचालयों के दरवाजे तोड़े हैं। अज्ञात बदमाशों ने कुछ दस्तावेज भी जलाए हैं। करीब 30 हजार का नुकसान हुआ है। स्कूल की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मकसद समझ से परे है।
घटना के बाद ग्रामीणों ने भी आक्रोश जताया है। उन्होंने कहा कि विद्यालय हमारी सांस्कृतिक और सामाजिक धरोहर हैं। ऐसी घटनाएं शिक्षा के माहौल को खराब करती हैं। इससे बच्चों के भविष्य पर भी असर पड़ता है।
(Udaipur Kiran) तोमर
