Madhya Pradesh

शहडोलः  रेल यार्ड से निकलते समय पटरी से उतरे मालगाड़ी के दो डिब्बे

शहडोलः  रेल यार्ड से निकलते समय पटरी से उतरे मालगाड़ी के दो डिब्बे

शहडोल, 3 नवंबर (Udaipur Kiran) । बिलासपुर-कटनी रेल खण्ड के बीच रविवार शाम को शहडोल रेलवे यार्ड से निकल रही गिट्टी से भरी एक मालागाड़ी दो डिब्बे बेपटरी से उतर गए। सूचना मिलने पर रेलवे का स्थानीय अमला मौके पर पहुंचा और राहत कार्य शुरू किया।

जानकारी के अनुसार, शहडोल रेलवे स्टेशन के पास मालवाड़ी रविवार शाम करीब चार बजे रेल यार्ड से मेन लाइन की ओर बढ़ी ही थी कि तभी अचानक एक-एक कर मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरते चले गये। इस हादसे में कुछ डिब्बे क्षतिग्रस्त भी हुए हैं। घटना के स्थानीय रेल प्रबंधन के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंच गये। यार्ड से निकलते वक्त मालगाड़ी की गति बहुत कम थी, इसलिए ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।

घटना के बाद रेल अमला युद्ध स्तर पर सुधार कार्य में जुटा हुआ है। रेलवे सूत्रों के अनुसार मालगाड़ी में गिट्टी लोड थी, जो स्थानीय स्तर पर रेल निर्माण कार्य के लिए यहां आई थी। इस संबंध में स्थानीय रेल प्रबंधन कुछ भी कहने से बच रहा है। फिलहाल स्थानीय रेल अमला सुधार कार्य में लगा हुआ है। स्थिति को देखते हुए मशीनरीज की सहायता के लिए मंगाई जा सकती है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top