Madhya Pradesh

शहडोलः गोलीकांड के आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर पथराव, तीन घायल

घटनास्थल की तस्वीर

शहडोल, 22 मार्च (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के बाद शहडोल जिले में पुलिस पर हमले का मामला सामने यहां है। शहडोल जिले बुढ़ार थाना क्षेत्र में सराफा व्यापारियों पर हुए गोलीकांड के आरोपियों की तलाश में गई पुलिस टीम पर शुक्रवार की रात पथराव हो गया। इस घटना में एक महिला आरक्षक समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।

बुढ़ार थाना प्रभारी संजय जायसवाल ने शनिवार को बताया कि कुछ दिन पहले केशवाही क्षेत्र में साप्ताहिक बाजार से लौट रहे सराफा व्यापारियों पर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि गोलीकांड में इस्तेमाल किया गया वाहन ईरानी बाड़ा देखा गया है। इसी सूचना पर शुक्रवार रात करीब 11 बजे पुलिस ईरानी बाड़ा गई थी। रास्ता संकरा होने के कारण पुलिस वाहन अंदर नहीं जा पाया। इस दौरान यूपी की महराजगंज पुलिस भी बुढ़ार थाना पुलिस के साथ ईरानी मोहल्ला में मौजूद थी। यूपी पुलिस लूट के आरोपी यूसुफ अली को गिरफ्तार करने पहुंची थी। उन्होंने आरोपी को हिरासत में भी ले लिया था। इससे मोहल्ले में तनाव हो गया। तभी बुढ़ार थाने के कॉन्स्टेबल बलभद्र सिंह पैदल ही मोहल्ले में गए। यहां उन्होंने फिरोज अली जाफरी से बाइक के बारे में पूछताछ की। तभी फिरोज ने गालीगलौज शुरू कर दी। मोहल्ले के अन्य लोग भी जमा हो गए। उन्होंने कॉन्स्टेबल से धक्का-मुक्की की। बचाव में आए पुलिसकर्मियों पर भीड़ ने पथराव कर दिया।

उन्होंने बताया कि हमले में महिला कॉन्स्टेबल सरिता और कॉन्स्टेबल आशीष तिवारी समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पुलिस वाहन में भी तोड़फोड़ की गई। पुलिस ने 18 नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। एएसपी अभिषेक दीवान ने बताया कि घटना के बाद आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है। चार राज्यों की पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

पूछताछ की तो अभद्रता करने लगे मोहल्ले वाले

कॉन्स्टेबल बलभद्र सिंह ने बुढ़ार थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने शिकायत में बताया कि वह सब इंस्पेक्टर उमाशंकर चतुर्वेदी के निर्देश पर हेड कॉन्स्टेबल शंकर प्रजापति, कॉन्स्टेबल आशीष तिवारी, कृष्ण नारायण मिश्रा, सुशील सिंह, सरिता सिंह, श्रुति सिंह के साथ ईरानी मोहल्ले में सफेद अपाचे बाइक की तलाश में गए थे। पुलिस वाहन जाने की जगह नहीं थी, इस कारण मैं पैदल उतरकर बाइक की तलाश में मोहल्ले के अंदर गया। वहां फिरोज अली जाफरी से बाइक के बारे में पूछताछ की। वह भड़क गया और अभद्रता करने लगा। वह गालियां देने लगा। आवाज सुनकर उसकी बेटी, बहन समेत अन्य परिजन और मोहल्ले के लोग भी आ गए। सभी ने अभद्रता और झूमाझटकी की। मेरी आवाज और विवाद सुनकर मुख्य मार्ग पर खड़े पुलिसकर्मी बचाव में मोहल्ले के अंदर दौड़े। हम लोगों को समझा ही रहे थे कि आरोपियों ने पथराव कर दिया।

मामले में फिरोज अली जाफरी, कशिश, सूफिया, फरीदा बेगम, गुल हसन, सितारा, निगार सुलताना, रेशमा, रफा, खुशरुबा बेगम, मनोहर अली, फिजा बेगम, हुसैन, अर्शिफी, साबर, सादिर, बालू हुसैन, अकरम और उसकी पत्नी समेत अन्य के नाम शामिल हैं।

यूपी पुलिस के अलावा छत्तीसगढ़ पुलिस भी शहडोल के बुढार थाना क्षेत्र पहुंची है। ईरानी मोहल्ला में रहने वाला तौहीद अली छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 65 लाख के जेवरात लूट मामले में फरार है। आरोपी की तलाश में बिलासपुर पुलिस यहां आई है। राजस्थान पुलिस भी बुढ़ार पुलिस के संपर्क में है। इन आरोपियों ने राजस्थान में भी अपराध किया है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top