Madhya Pradesh

शहडोल : तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार को मारी टक्कर, रोजगार सहायक की माैत

मृतक राेजगार सहायक अनूप मिश्रा

शहडोल, 1 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । शहडाेल के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के जोरा गांव में शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की माैत हाे गई। मृतक मोहनी पंचायत में रोजगार सहायक था। घटना के बाद आराेपित बाेलेराे चालक माैके से फरार हाे गया। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने शव काे पाेस्ट मार्टम के लिए भेज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी अनुसार जयसिंह नगर के मोहनी पंचायत के राेजगार सहायक अनूप मिश्रा पुत्र जवाहरलाल मिश्रा (40) अपनी बाइक से रीवा जा रहे थे, तभी सुबह 6 बजे जोरा गांव के पास एक तेज रफ्तार बोलेरो ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी, कि रोजगार सहायक अनूप मिश्रा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद चालक मौके पर फरार हो गया। घटना के बाद मॉर्निंग वॉक कर रहे लोग मदद के लिए दौड़े, तब तक रोजगार सहायक ने दम तोड़ दिया था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। आरोपी बोलेरो ड्राइवर की तलाश की जा रही है। थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। फरार बोलेरो की तलाश के लिए पुलिस टीम को रवाना किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top