Madhya Pradesh

शहडोल: अनियंत्रित ट्रक डिवाइर से भिड़ने के बाद  दो बसों में टकराया , चालक समेत 2 गंभीर घायल    

अनियंत्रित ट्रक डिवाइर से भिड़ने के बाद  दो बसों में टकराया

शहडोल, 13 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जिले के ब्यौहारी में गुरुवार सुबह एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक डिवाइडर से टकरा गई। डिवाइडर से टक्कर के बाद कार ने दाे बसाें काे भी टक्कर मार दी। इसके बाद ट्रक आगे बढ़कर सड़क किनारे स्थित दो दुकानों में जा घुसा, जिससे दुकानों में रखा सामान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में दाे लाेग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

जानकारी के अनुसार, रीवा से शहडोल की ओर जा रहा एक खाली ट्रक पहले डिवाइडर से टकराया और फिर चालक के नियंत्रण खोने के बाद बस स्टैंड के पास खड़ी दीपक कंपनी की दो बसों को टक्कर मार दी। इसके बाद ट्रक आगे बढ़कर सड़क किनारे स्थित दो दुकानों में जा घुसा, जिससे दुकानों में रखा सामान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में ट्रक चालक और बस में सो रहे एक कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई, इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को ब्यौहारी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। थाना प्रभारी अरुण पांडे के अनुसार, घटना सुबह-सुबह होने के कारण बड़ी जनहानि टल गई, क्योंकि उस समय सड़क पर कोई नहीं था और दुकानें भी बंद थीं। हादसे में बसों और दुकानों को काफी नुकसान पहुंचा है। पुलिस ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top