
इस्लामाबाद, 13 मार्च (Udaipur Kiran) । पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ आज मुल्क के सर्वाधिक अशांत प्रांत बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा का दौरा करेंगे। उनका दौरा जाफर एक्सप्रेस हाईजैक घटना के बाद हो रहा है। वह क्वेटा में कानून और व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करेंगे।
द न्यूज इंटरनेशनल अखबार के अनुसार, प्रधानमंत्री शरीफ का यह दौरा मंगलवार को जाफर एक्सप्रेस का अपहरण करने वाले सभी 33 बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के लड़ाकों को मार गिराने के बाद हो रहा है। जाफर एक्सप्रेस में 400 से अधिक यात्री सवार थे। बीएलए के लड़ाकों ने सभी को बंधक बना लिया था।
इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि बंधकों को मुक्त कराने का अभियन लगभग दो दिन चला। उन्होंने अभियान के पूरा होने की घोषणा करते हुए कहा कि पाकिस्तान वायुसेना, विशेष सेवा समूह, सेना और फ्रंटियर कोर ने इस दौरान बीएलए के सभी 33 लड़ाकों को मार गिराया।
———-
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
