कोलकाता, 12 अप्रैल (Udaipur Kiran) । हनुमान जयंती के अवसर पर शनिवार को देशभर के नेताओं ने शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता दिलीप घोष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी लोगों को बधाई दी।
अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, श्री हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। संकट मोचन भगवान बजरंगबली सभी कष्टों का नाश करें और सभी को शक्ति, बुद्धि, प्रज्ञा तथा दीर्घायु प्रदान करें। जय श्री राम!
इस मौके पर तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी लोगों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा, शुभ हनुमान जयंती के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं। ममता की ओर से यह संदेश हिंदी और अंग्रेजी में साझा किया गया।
उधर बीजेपी नेता दिलीप घोष ने हनुमान जयंती की बधाई देते हुए लिखा, सभी को हनुमान जयंती की ढेर सारी शुभकामनाएं! उनकी यह शुभकामना हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में साझा की गई।
हनुमान जयंती पर सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा देशवासियों को शुभकामना संदेश देना इस पर्व की सर्वस्वीकार्यता और सांस्कृतिक एकता को दर्शाता है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
