– चरस की खेप को कुंभ मेला प्रयागराज में बेचने ले जा रहा था तस्कर
– करीब आठ लाख रुपये बताई जा रही है बरामद चार किग्रा चरस की कीमत
हरिद्वार, 03 दिसंबर (Udaipur Kiran) । धर्मनगरी के युवाओं में नशे का जहर घोलने के साथ नशा तस्करों की निगाह अब उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शुरू होने वाले महाकुंभ मेले पर है। इसके लिए चरस की डिलीवरी देने जा रहे एक तस्कर को पुलिस ने बड़ी मात्रा में चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। चरस की कीमत करीब आठ लाख रुपये बताई जा रही है।
दरअसल, ड्रग्स की तस्करी में लिप्त नशा तस्करों की धरपकड़ में जुटी हरिद्वार पुलिस व नारकोटिक्स विभाग की टीम दिन रात चेकिंग पर है। मंगलवार को पुलिस व एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने सिडकुल थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान रावली महदूद इलाके से एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से करीब चार किलोग्राम चरस बरामद की गई। तस्कर की पहचान डिंपल पाल पुत्र कदम सिंह निवासी मुल्की नगर निकट सरकारी जोहड़ थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार के रूप में हुई है।
पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह घर की खराब आर्थिक स्थिति व ज्यादा मुनाफे के लालच में इस काले धंधे में उतरा था। उसे इस चरस की खेप को कुंभ मेला प्रयागराज उत्तर प्रदेश में जाकर बेचना था। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला