ENTERTAINMENT

शबाना आजमी ने फायर फिल्म में नंदिता दास के साथ इंटीमेट सीन के बारे में की बात

शबाना आजमी

फिल्म ‘फायर’ के बोल्ड सब्जेक्ट और अलग कहानी की चर्चा आज भी होती है। फिल्म ‘फायर’ में नंदिता दास और शबाना आजमी के बीच एक इंटीमेट सीन था। कई लोगों ने इस सीन को फिल्म का विषय समझा, लेकिन कुछ लोगों ने इसकी आलोचना की। आख़िरकार शबाना आज़मी ने इतने सालों बाद इस सीन को करने का अनुभव शेयर किया है। शबाना आजमी ने एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए कहा, जब मैंने स्क्रिप्ट सुनी, तो मुझे यह बहुत पसंद आई, क्योंकि मैं अच्छी तरह से जानती थी कि भारत में ऐसे विषयों पर खुलकर बात की जानी चाहिए। इस विषय को हमेशा दबाया गया है। शबाना आजमी ने फिल्म फायर में इंटीमेट सीन शूट करने का अनुभव शेयर किया। उन्होंने कहा, यह बहुत मुश्किल था। मैं उस समय नंदिता को नहीं जानती थी। शूटिंग के पहले दिन दीपा ने हमें लव-मेकिंग सीन की रिहर्सल करने के लिए कहा। नंदिता और मैंने दोनों ने पहले कभी ऐसा सीन नहीं किया था। इसलिए रिहर्सल के दौरान नंदिता ने मेरे होठों पर अपनी उंगली रखी, लेकिन यह रोमांटिक नहीं लगा। फिर दीपा चिल्लाई, यह सीन शूट करना हमारे लिए बहुत अजीब अनुभव था था। इस इंटीमेट सीन की शूटिंग के दौरान उस कमरे में कैमरामैन और दीपा के अलावा ज्यादा लोग नहीं थे। हमारे लिए एक सुरक्षित वातावरण बनाया गया।—————————-

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top