Uttrakhand

एसजीआरआर विवि और राय फाउंडेशन मिलकर समावेशी शिक्षा काे देंगे बढ़ावा 

हस्ताक्षर के बाद अनुबंध के साथ दाेनाें संस्थाओं के पदाधिकारी।

देहरादून, 1 फरवरी (Udaipur Kiran) । श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय (एसजीआरआरयू) के स्कूल ऑफ एजुकेशन एवं लतिका राॅय फाउंडेशन के बीच अनुबंध पर हस्ताक्षर हुए। समावेशी शिक्षा और क्षमता निर्माण को बढ़ावा देने के लिए दोनों संस्थान मिलकर कार्य करेंगे।

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय की ओर से कुलसचिव डाॅ. लोकेश गम्भीर और लतिका रॉय फाउंडेशन की विश्नोई ने अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्रीमहंत देवेन्द्र दास ने शुभकामनाएं प्रेषित की। स्कूल ऑफ एजुकेशन की डीन प्रो. (डॉ.) मालविका कांडपाल ने कहा कि एमओयू का उद्देश्य भावी शिक्षकों को व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करना है।

प्रो. कांडपाल ने कहा कि समावेशी शिक्षा में अनुसंधान को बढ़ावा देना, शिक्षकों को विविध शिक्षार्थियों के साथ समन्वय स्थापित करना और आवश्यक कौशल से परिचित कराना वर्तमान समय की मांग है। यह एमओयू छात्र-छात्राओं के लिए शिक्षा को अधिक सुलभ और अर्थपूर्ण बनाने की साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है। जिससे समावेशिता को शिक्षण पद्धतियों के केंद्र में रखा जा सके। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व स्कूल ऑफ एजुकेशन के द्वारा नौ एमओयू किए जा चुके हैं।

इस अवसर पर कुलपति प्रो. (डाॅ.) कुमुद सकलानी, कुलसचिव डॉ. लोकेश गंभीर, प्रो. ए. कुमार, प्रो. बलबीर कौर, कार्यक्रम की समन्वयक डॉ. ऋतु सिन्हा और डॉ. आशा बाला उपस्थित रहे। लतिका रॉय फाउंडेशन की ओर से अदिति और रूपा ने प्रतिभाग किया।

्र

(Udaipur Kiran) / Vinod Pokhriyal

Most Popular

To Top