HimachalPradesh

एसजीपीसी चुनाव लड़ेगी सिक्ख फेडरेशन, बैठक में लिया फैसला

ऊना, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । शिरोमणि अकाली दल के होने वाले आगामी चावन के लिए हिमाचल सिख फेडरेशन ने ताल ठोक दी है। फेडरेशन की गत दिवस हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार एसजीपीसी के चुनाव में वह अपना प्रत्याशी मैदान में उतारेंगे।

हिमाचल सिख फेडरेशन के अध्यक्ष गुरमेज सिंह पूबोवाल ने कहा कि सुनने में आ रहा है कि कई सिख विरोधी लोग भी एसजीपीसी का चुनाव लड़ने के लिए योजना बना रहे हैं। कुछ राजनीतिक पार्टियां भी चुनाव में अपने प्रत्याशी उतार रही हैं जिनकी मंशा सिख धर्म के विरोध की रही है। सिखों के हितों को देखते हुए अब फेडरेशन ने अपना प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारने का फैसला लिया है।

उन्होंने कहा कि हिमाचल सिक्ख फेडरेशन समय-समय पर सिखों से जुड़े मसले व समस्याएं उठाती रहती है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में केवल एक ही एसजीपीसी की शिमला सीट है, जो कि वर्षों से चली आ रही है जब हिमाचल में सिखों की आबादी कम थी। लेकिन अब प्रदेश में सिखों की आबादी काफी बढ़ गई है लेकिन सीटों में बढ़ोतरी नहीं हुई है। इस संबंध में एक पत्र अकाल तख्त को भी लिखा गया है जिसमें मांग की गई है की हिमाचल प्रदेश में एसजीपीसी की दो सीटें की जाए। इस बैठक में बलवंत सिंह बडेडा, अवतार सिंह, जोगिंदर सिंह, मनजीत सिंह खालसा, दीदार सिंह सहित अन्य शामिल थे।

—————

(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल

Most Popular

To Top