अलीपुरद्वार, 02 मार्च (Udaipur Kiran) । शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु के इस्तीफे की मांग में माकपा की छात्र शाखा एसएफआई ने रविवार को अलीपुरद्वार कोर्ट मोड़ पर विरोध-प्रदर्शन किया। जिससे की घंटों ने यातायात बाधित रहा। इस दौरान एसएफआई की तरफ से शिक्षा मंत्री का पुतला भी फूंका गया। जादवपुर विश्वविद्यालय सहित राज्य के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में छात्र परिषद के चुनाव नहीं हो रही है। चुनाव की मांग में जब जादवपुर में शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु के खिलाफ प्रदर्शन किया गया तो एक छात्र घायल हो गए। जिस वजह से एसएफआई ने शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर अलीपुरद्वार कोर्ट मोड़ पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान शिक्षा मंत्री का पुतला भी फूंका गया। हालांकि घंटों चले एसएफआई को प्रदर्शन को पुलिस के हस्तक्षेप कर मामले को शांत किया।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
