HimachalPradesh

एचपीयू में फिर भिड़े एसएफआई व एबीवीपी के कार्यकर्ता, क्रॉस केस दर्ज

शिमला, 09 अप्रैल (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में बुधवार दोपहर एक बार फिर एस.एफ.आई. व ए.बी.वी.पी. के छात्रों के बीच में मारपीट हुई है जिसमें बालूगंज पुलिस थाना में दोनों पक्षों की ओर से क्रॉस केस दर्ज कर लिया है। इससे पहले 11 मार्च को भी विश्वविद्यालय परिसर में दोनों छात्र गुटों के बीच खूनी झड़प हुई है, जिसमें क्रॉस केस दर्ज किया गया है और इस दौरान भी छात्रों को गंभीर चोटें आई है। एक बार फिर विश्वविद्यालय में दोनों छात्र गुटों के बीच में मारपीट का मामला सामने आए है।

दोनों गुटों के छात्र नेताओं ने एक-दूसरे पक्ष पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए है और एक-दूसरे पर शैक्षणिक माहौल खराब करने के आरोप लगाए है। फिलहाल पुलिस ने क्रॉस केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top