CRIME

सेक्सटॉर्शन गैंग का भंडाफोड़, आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने के नाम पर लोगो को बनाता था शिकार

सेक्सटॉर्शन गैंग का हुआ भंडाफोड़, आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने के नाम पर लोगो को बनाता था शिकार

किशनगंज,27सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले में युवाओ को प्रेम जाल में फंसा कर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उनसे लाखो रुपए की ठगी करने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के मुताबिक इलाके में सेक्स टोर्शन गैंग सक्रिय है, जिसमे शामिल महिला सदस्य युवकों को अपने जाल में फंसाकर लाखो रुपए की उगाही करतीं है। मामले का खुलासा तब हुआ जब एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर बताया गया कि जिले में सेक्सटोर्शन गैंग चल रहा है और कई नामी गिरामी लोगो को जाल में फंसाकर लाखो की वसूली की गई है। वीडियो वायरल होने के बाद जब मामले की पड़ताल की गई तो चौकाने वाला खुलासा हुआ है।

बताया जाता है कि गैंग में शामिल दो महिला सदस्यो के द्वारा भोले भाले लोगो को प्रेम जाल में फंसाकर कमरे में ले जाया जाता है। जहां कुछ देर बाद गैंग में शामिल पुरुष सदस्य पहुंचते है और उनके द्वारा युवक से मारपीट की जाती है फिर उनका वीडियो बना लिया जाता है।आपत्तिजनक वीडियो बनाने के बाद वीडियो को वायरल करने की धमकी दी जाती है और युवकों से तीन से चार लाख रुपए तक की वसूली गैंग के द्वारा की जाती है। एक पीड़ित युवक के द्वारा जेबा, नाजमीन, असगर, नकी, मो. फरहान के खिलाफ सदर थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया गया है।

पीड़ित युवक ने अपने लिखित आवेदन में बताया है कि वो हज और उमराह के लिए नमाजियों को मक्का मदीना भेजने का काम करता है और बीते दिनों उसके मोबाइल पर कॉल करके गैंग के सदस्यो ने उसे सदर थानाक्षेत्र के सिंघिया में बुलाया गया, जहां एक घर में ले जाया गया। उस घर में एक लड़की पहले से नग्न अवस्था में थी, लड़की के साथ उसका वीडियो बनाया गया और फिर मारपीट करके वीडियो वायरल करने के नाम पर 2 लाख 85 हजार रुपए लिया गया।

गौर करे कि नकी कोचधामन प्रखंड के मोधो पंचायत के मुखिया कारी मशकूर का भाई है। जबकि फरहान पंचायत समिति सदस्य बताया जाता है। सूत्रों की माने तो इस गैंग के द्वारा अभी तक सैकड़ो लोगो को निशाना बनाया जा चुका है। गैंग में कई रसूख दारो के नाम भी सामने आए है हालाकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

शुक्रवार को जिला पुलिस कप्तान एसपी सागर कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि एक पीड़ित के द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है, जिसके बाद सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को जांच का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले में जो भी दोषी होंगे उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। वही उन्होंने कहा इस तरह के आपत्ति जनक वीडियो को वायरल करना कानूनी अपराध है इसे सोशल मीडिया पर शेयर नही करे।

(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top