CRIME

बीकानेर में सैक्स रैकेट का भंडाफाेड़, छह भारतीय व दाे विदेशी लड़कियाें काे कराया मुक्त

बीकानेर में सैक्स रैकेट का भंडाफाेड़ : छह भारतीय व दाे विदेशी लड़कियाें काे कराया वैशयावृत्ति माफियाओं से मुक्त

बीकानेर, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । जयनारायण व्यास काॅलाेनी थाना पुलिस क्षेत्र के होटल में युवतियों व महिलाओं से जबरदस्ती वेश्यावृत्ति करवाने की ख़बर सामने आने के बाद एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देशन में आईपीएस रमेश कुमार मय टीम ने 6 भारतीय व 2 विदेशी लड़कियों को वेश्यावृत्ति माफियाओं से मुक्त करवाया है। सभी को नारी निकेतन भिजवाया गया है। मामले में चार आरोपियों को हिरासत में लिया गया है वहीं मुख्य आरोपी को नामजद किया है उसे हिरासत मेें लेने के लिए धरपकड़ की जा रही है।

थाना प्रभारी सुरेंद्र पचार ने बताया कि केजी लॉज में देशी-विदेशी लड़कियों को बंद कर उनसे जबरदस्त वैश्यावृत्ति करवाने के प्रयास की शिकायत मिली थी। मुखबिर के लिए सूचना पुख्ता करने के बाद पूरी पुलिस टीम के साथ छापा मारा गया। यहां एक कमरे में बंद आठ लड़कियां महिलाएं मिलीं इनमें से दो लड़कियां थाईलैण्ड की और छह लड़कियां देश में ही अलग-अलग हिस्सों से लायी गयीं थीं। पुलिस के पहुंचते ही उन्होंने अपना दुखड़ा बताना शुरु कर दिया। आरोप लगाया कि उन्हें जबरदस्ती वैश्यावृत्ति के लिए कमरे में बंधक बनाकर रखा गया है।

आईपीएस रमेश कुमार के निर्देशन में जयनारायण व्यास कॉलोनी थानाधिकारी सुरेंद्र पचार मय टीम होटलों की रूटिन चैकिंग करने निकली थी। इसी दौरान आर्या अस्पताल के पास स्थित होटल केजी लॉंज भी पहुंची। यहां एक युवती ने पुलिस को बताया कि उसे व उसके साथ अन्य युवतियों व महिलाओं को होटल के कमरों में बंद किया हुआ है। उन्हें जबरदस्ती वेश्यावृत्ति के लिए लाया गया है। शिकायत पर पुलिस ने कमरे खुलवाए तो एक कमरे में 6 भारतीय महिलाएं थीं। वहीं दूसरे कमरे में दो विदेशी युवतियां थीं।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक भारतीय युवतियां व महिलाएं दिल्ली, उत्तराखंड व चंडीगढ़ से लाईं गई हैं। वहीं दो विदेशी महिलाएं थाइलैंड की हैं। होटल केजी लॉंज किसी शंकरलाल माली का बताया जा रहा है। होटल को उसके परिवार का सदस्य ही संचालित कर रहा था।

पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। बता दें कि बीकानेर के होटलों व स्पा सेंटरों में वेश्यावृत्ति तो आम बात है, मगर महिलाओं से जबरदस्ती वेश्यावृत्ति करवाने का अपने-आप में यह पहला मामला बताया जा रहा है। अब सवाल यह है कि क्या वेश्यावृत्ति के धंधे में लिप्त माफियाओं के हौसले अब इतने बढ़ गए हैं कि महिलाओं की मर्जी के खिलाफ भी उनसे वेश्यावृत्ति करवाई जाने लगी है।

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top