

गुवाहाटी, 28 मार्च (Udaipur Kiran) । असम सरकार के सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण विभाग के मंत्री पीयूष हजारिका ने आज जनता भवन के सभागार में एक कार्यक्रम में अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण निदेशालय द्वारा आयोजित आय सृजन और कौशल विकास योजना के तहत लाभार्थियों को सिलाई मशीन, ग्राफिक्स डिजाइन यूनिट और पिकअप वाहन वितरित किए।
मंत्री पीयूष हजारिका ने इस अवसर पर कहा, मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा का एक ही सपना है कि समाज के वंचित और शोषित वर्ग के लोग आत्मनिर्भर बनें और समाज निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं।
कार्यक्रम के तहत 1,000 अनुसूचित जाति की महिलाओं को सिलाई मशीन, 168 युवाओं को ग्राफिक्स डिजाइन यूनिट और 32 सफाई कर्मियों को पिकअप वाहन वितरित किए गए। मंत्री ने कहा कि पिछले वर्ष 68 लोगों को ग्राफिक्स डिजाइन यूनिट प्रदान की गई थी, जिससे कई लोगों ने सफलतापूर्वक अपना व्यवसाय शुरू किया। इस वर्ष लाभार्थियों की संख्या बढ़ाकर 168 कर दी गई है।
उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर असम के सपने को साकार करने के लिए सरकार युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान कर रही है। अनुसूचित जाति की महिलाओं, सफाई कर्मचारियों और मैनुअल स्कैवेंजर्स को इस योजना के तहत सहायता दी जा रही है ताकि वे आर्थिक रूप से सशक्त हो सकें।
मंत्री हजारिका ने लाभार्थियों को इस सहायता का सदुपयोग करने और आत्मनिर्भर बनने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, सरकार द्वारा दी गई सामग्री आपको आत्मनिर्भर बनने का माध्यम है।
कार्यक्रम में सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण विभाग की निदेशक डॉ. कुलश्री नाथ व विभाग के सचिव पल्लव गोपाल झा भी उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / देबजानी पतिकर
