Bihar

अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से सिलाई कारीगर की मौत

मृतक सिलाई कारीगर

पूर्वी चंपारण,01 मई (Udaipur Kiran) । जिले के बंजरिया थाना क्षेत्र के सिंघिया सागर स्थित बहलोला सरेह के पुलिया के समीप एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान बंजरिया थाना क्षेत्र के अजगरी पंचायत के वार्ड नंबर 1 निवासी स्व.सकूर मियां के 50 वर्षीय पुत्र आलम मियां के रूप में हुई है।

आलम मोतिहारी शहर के विभिन्न स्कूल के बच्चो के ड्रेस की सिलाई काम करता था। गुरूवार को कुछ आवश्यक काम से अपने घर अजगरी से मोटरसाइकिल पर सवार होकर मोतिहारी जा रहा था।इसी दौरान अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची बंजरिया थाना की पुलिस ने इलाज के लिए रहमानिया हॉस्पिटल पहुंचाया,जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

घटना के बाद परिजन में कोहराम मचा है,जबकि उसके गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है।ग्रामीणो ने बताया कि मृतक आलम काफी मिलनसार और मृदुभाषी था।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top