Haryana

झज्जर शहर की सीवरेज व जल निकासी व्यवस्था होगी सुदृढ़

परियोजना की साइट प्लान का जायजा लेते डीसी प्रदीप कुमार

-बैठक में नप चेयरमैन जिले सिंह सैनी रहे मौजूद

झज्जर, 29 जनवरी (Udaipur Kiran) । कई कॉलोनी में लड़खड़ाई हुई हालत मैं चल रही शहर की सीवर व्यवस्था को जल्द ही सुदृढ़ किया जाएगा। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बुधवार को लघु सचिवालय में शहर की सीवरेज और जल निकासी व्यवस्था में सुधार करने के लिए इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की और फील्ड का दौरा भी किया। उन्होंने विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए।

बैठक में नगर परिषद चेयरमैन जिले सिंह सैनी, नप के कार्यकारी अभियंता मंजीत दहिया, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता सुमित कुमार, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता अश्विनी सांगवान, बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रदीप कुमार और डीआरओ प्रमोद चहल मौजूद रहे। डीसी ने बैठक में सख्त लहजे में कहा कि सरकार की सोच के अनुसार अधिकारियों को तत्परता से कार्य करना होगा। इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं होगी।शहर की सीवरेज और जल निकासी व्यवस्था में काफी सुधार की जरूरत है। अधिकारी 10 फरवरी तक डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर )के साथ एस्टीमेट बनाकर मुख्यालय भेजें ताकि सरकार से प्राथमिकता के आधार पर मंजूरी लेकर मार्च तक कार्य शुरू करवाए जा सकें। उन्होंने कहा कि सरकार की नेक सोच है कि नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिलें और शहर साफ सुथरे हों। हमारा प्राथमिक दायित्व बनता है कि ढांचागत विकास और मूलभूत सुविधाओं के विस्तारीकरण से जुड़े प्रोजेक्ट समय पर पूरे हों।

बैठक में इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शहर को जलभराव मुक्त बनाने के लिए रहणिया कॉलोनी, शहीदी पार्क, मातूराम पार्क में पंप हाउस स्थापित करके आगे पाइपलाइन से दिल्ली रोड स्थित कॉलेज के पास पंप हाउस स्थापित करके शहर से जल निकासी की स्थायी व्यवस्था की जाएगी।

डीसी ने बैठक उपरांत शहर में मौके पर जाकर साइट निरीक्षण किया और अधिकारियों को इस प्रोजेक्ट पर आज से ही कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर में कला एवं संस्कृति और युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए खेल स्टेडियम और ऑडिटोरियम की जरूरत है। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से इस प्रोजेक्ट पर भी कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top