जम्मू, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड जारी है। घाटी में पारा लगातार हिमांक बिंदु से नीचे बना हुआ है। इस दौरान चल रही ंशाीत लहर भी लोगों के जनजीवन को अस्त व्यस्त कर रही है। लोग काम पड़ने पर ही अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं और शाम जल्द ही घर वापिस आने की कोशिश करते हैं।
पिछले दिनों जम्मू कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में पड़ी बर्फ के कारण सर्द हवाओं का दौर जारी है। जम्मू में बारिश न होने के कारण बिमारियों ने लोगों को जकड़ लिया है। बारिश न होने का प्रभाव फसलों पर भी पड़ रहा है। जम्मू में सुबह और शाम को ठंड का प्रकोप बहुत अधिक है। रोजाना धूप तो निकल रही है लेकिन साथ ही चल रही सर्द हवाएं धूप की तपिश को कम कर देती हैं और दोपहर होते ही हल्के बादल आसमान को घेर लेते हैं और मौसम दिन में ही काफी सर्द हो जाता है।
मंगलवार को भी सुबह से ही जम्मू में धूप निकली है लेकिन शाीत लहर लोगों को परेशान भी कर रही है। सुबह सवेरे अपने घरों से निकलने वाले लोगों को इससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता