Assam

असम कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्ताव पारित

असम कैबिनेट की बैठक पारित प्रस्ताव।
असम कैबिनेट की बैठक पारित प्रस्ताव।
असम कैबिनेट की बैठक पारित प्रस्ताव।

गुवाहाटी, 04 मार्च (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने मंगलवार को कैबिनेट बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कई अहम घोषणाएं कीं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने बैठक में विभिन्न महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी है, जिनका लक्ष्य असम के औद्योगिक और शैक्षिक विकास को नई गति देना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कैबिनेट ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एडवांटेज असम 2 पहल के लिए धन्यवाद् ज्ञापित करने का प्रस्ताव पारित किया है। यह पहल राज्य में निवेश को बढ़ावा देने और औद्योगिक क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी।

सरकार ने जागीरोड का नामकरण रतन टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी करने को भी मंजूरी दी है। यह इलेक्ट्रॉनिक्स और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में असम के लिए एक बड़ा कदम साबित होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस फैसले से स्थानीय युवाओं और इंजीनियरों के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।

बैठक में असम के इंजीनियरों को बेहतर अवसर उपलब्ध कराने, नए तकनीकी और शैक्षिक संस्थानों की स्थापना करने तथा राज्य में औद्योगिक विकास को गति देने के लिए नई नीतियों को स्वीकृति दी गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये सभी कदम असम को औद्योगिक और शैक्षिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा प्रयास हैं।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top