Delhi

चोरी के आरोप में युवक गिरफ्तार, कई चारियाें का खुलासा

नई दिल्ली, 9 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । द्वारका इलाके में पिछले लगातार दो माह से चोरी से लोग परेशान हैं। अब कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी से चोरी की 14 वारदातें सुलझाने का दावा किया जा रहा है। पकड़े गए आरोपित की पहचान दीपक कुमार (25) के रूप में हुई है।

पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर लाखों के सोने के जेवरात, पांच एलईडी टीवी, तीन मोबाइल फोन, लैपटॉप, सिक्के एलपीजी सिलिंडर और मंदिर की घंटी समेत खासा सामान बरामद किया है। आरोपित नशे का आदि है और नशे की लत पूरी करने के लिए वह लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। पुलिस उससे पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है। द्वारका जिले के डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि 2 फरवरी को राम शगुन पासवान नामक व्यक्ति ने अपने घर में ओम विहार फेस-2 में 27 जनवरी को दोपहर दो से चार बजे चोरी की शिकायत उत्तम नगर थाने में की थी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से एक आरोपित को दोपहर में एलईडी टीवी ले जाते दिखाई दिया। इसी आधार पर पुलिस नेआरोपित की पहचान कर उसे दबोच लिया गया। आरोपित जेजे कलस्टर, विकासपुरी में रहता है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top