CRIME

लखनऊ: बैंक के लॉकरों की चोरी में सातवां चोर गिरफ्तार, घोषित था 25 हजार का इनाम

बैंक के लाॅकर चाेरी के आराेप में गिरफ्तार चाेर

लखनऊ, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । इंडियन ओवरसीज बैंक के लॉकरों को काटकर चोरी करने के मामले में पुलिस ने सातवें अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है। तलाशी के दौरान उसके पास से एक लाख रुपये और जेवर बरामद हुए हैं।

चिनहट थानाध्यक्ष भरत कुमार पाठक ने शुक्रवार को बताया कि बताया कि बैंक में लॉकर काटकर चोरी की वारदात में शामिल 25 हजार के इनामी मिथुन कुमार बिंद को अपट्रान चौकी के पास नेड़ा मोड़, देवा रोड के पास से गिरफ्तार किया गया है।

वह मूल रूप से बिहार मुंगेर के पुरुषोत्तमपुर चोरगांव का रहने वाला है। उसके पास से 126.14 ग्राम सोने के जेवर, 893 ग्राम चांदी के जेवर, एक लाख रुपये कैश, बैंक लॉकर के 13 कटे हुए टुकड़े, एक हथौड़ा, लोहे की छीनी, ग्लैन्डर मशीन और दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।

थानाध्यक्ष ने बताया कि उसने स्वीकार किया कि मटियारी स्थित इंडियन ओवसीज बैंक के लॉकर चोरी में वह शामिल था। पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। वहीं इस मामले में अभी तक दो बदमाश एनकाउंटर में मारे जा चुके है और पांच गिरफ्तार किये गए हैं।

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top