Jammu & Kashmir

जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय में सातवां रेडियोसॉन्ड सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया

जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय में सातवां रेडियोसॉन्ड सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया

जम्मू, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय सुदूर संवेदन केंद्र (एनआरएससी, इसरो) और जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय के बीच हुए समझौता ज्ञापन के तहत सतीश धवन अंतरिक्ष विज्ञान केंद्र, सीयूजे से एचवीसी प्रोफेसर संजीव जैन के मार्गदर्शन में सातवां रेडियोसॉन्ड सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया। सतीश धवन अंतरिक्ष विज्ञान केंद्र के संयोजक प्रोफेसर विनय कुमार ने अपने संकाय, छात्रों, विद्वानों और कर्मचारियों के साथ मिलकर लॉन्च को सफलतापूर्वक पूरा किया। रेडियोसॉन्ड के साथ मौसम का गुब्बारा आर्द्रता, दबाव, तापमान, हवा की गति और दिशा के वायुमंडलीय प्रोफाइल का अध्ययन रिकॉर्ड करेगा। यह जलवायु परिवर्तन और वायुमंडलीय स्थितियों से संबंधित मौसम संबंधी शोध में योगदान देगा।

बताते चले कि यह रेडियोसॉन्ड ग्राउंड स्टेशन सेमी कंडक्टर प्रयोगशाला, मोहाली में स्वदेशी रूप से विकसित किया गया है जो महानिदेशक डॉ. कमलजीत सिंह और नेमी चंद के तहत एक मेक इन इंडिया उत्पाद है। यह प्रक्षेपण राष्ट्रीय सुदूर संवेदन केंद्र के साथ डॉ. हरीफ बाबा, एनआरएससी के सहयोग से परियोजना के तहत किया गया है। कार्यक्रम का समन्वयन डॉ. संजीव यादव, डॉ. प्रवेश पाल, संकाय विभाग इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग, सीयूजे ने अपनी टीम महक महाजन (एसटीए, सीआईएफ) आयशा, बंधना, अमृत, बिनीश, प्रशांत, सनातन, सोनम, प्रेमिका, यशवंत, प्रत्युष, हृदयेश, वैभव, चिनॉय, हरियांश और टीम के साथ किया।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top