RAJASTHAN

आयुर्वेद विवि का सातवां दीक्षान्त समारोह मंगलवार काे , राज्यपाल देंगे 2416 उपाधियां

jodhpur

जोधपुर, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन् राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय का सप्तम् दीक्षान्त समारोह विवि परिसर स्थित सुश्रुत सभागार में राज्यपाल कलराज मिश्र की अध्यक्षता में 16 जुलाई को आयोजित होगा।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. गोविन्द सहाय शुक्ल ने बताया कि दीक्षान्त समारोह में स्नातक एवं स्नातकोत्तर संकायों के छात्रों को कुल 2416 उपाधियां प्रदान की जाएगी, जिसमें आयुर्वेद स्नातकों को कुल 1096 उपाधि, होम्योपैथी स्नातकों को कुल 433 उपाधियां, यूनानी स्नातकों को कुल 284 उपाधियां एवं योग एवं नेचूरोपैथी स्नातकों को 270 उपाधियां तथा बीएससी नर्सिंग आयुर्वेद को कुल 59 उपाधियां प्रदान की जाएगी। साथ ही स्नातकोत्तर आयुर्वेद के दो सौ छात्रों एवं होम्योपैथी संकाय के 21 छात्रों को उपाधि प्रदान की जाएगी। वर्ष 2023 में उत्तीर्ण 40 पीएचडी धारकों को राज्यपाल के कर कमलों द्वारा उपाधियां प्रदान की जाएगी। इसी प्रकार समस्त संकायों के स्नातकों को कुलाधिपति द्वारा प्रथम वरीयता प्राप्त कुल 11 छात्रों को स्वर्ण पदक एवं वरीयता प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएंगे। समारोह के अवसर पर डाबर इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयुर्वेद स्नातक के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वरीयता वाले छात्रों को क्रमश: स्वर्ण पदक, रजत पदक एवं कांस्य पदक भी दिए जाएंगे।

मानद उपाधि प्रदान करेंगे

परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजाराम अग्रवाल ने बताया कि राज्यपाल द्वारा पूर्व कुलपति राष्ट्रपति से सम्मानित प्रोफेसर (वैद्य) बनवारी लाल गौड़ एवं डाबर इंडिया लिमिटेड के सीईओ मोहित मल्होत्रा को विश्वविद्यालय द्वारा प्रथम बार मानक उपाधि (डि लिट) के लिए नामित किया गया है। कुलाधिपति द्वारा प्रोफेसर गौड़ को मानद उपाधि प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर स्थित संघटक नवनिर्मित महाविद्यालय नेचुरोपैथी एवं योगिक साइंसेज के भवन का लोकार्पण भी किया जाएगा।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / सतीश / संदीप

Most Popular

To Top