Haryana

हिसार : पुलिस की वर्दी पहनकर पैसे डबल करने के नाम पर ठगी के इरादे से आए सात युवक काबू

सीआईए टीम द्वारा पकड़े गए पैसे डबल करने वाले आरोपित।

दो गाड़ियां 27 नोटों के आकार की बनी कागज की गड्डियां बरामद

हिसार, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सीआईए टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए पुलिस की वर्दी पहनकर पैसे डबल करने के नाम पर आमजन से ठगी के इरादे से आए 7 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। सीआईए टीम ने आदमपुर रोड कोहली जलघर के पास नाकाबंदी करके दो गाड़ियों में सवार होकर आए इन सातों आरोपितों को पकड़ा।

सीआईए प्रभारी उप निरीक्षक कर्ण सिंह ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर आदमपुर रोड गांव कोहली जलघर के पास नाकाबंदी की। टीम ने अग्रोहा मोड की तरफ से आ रही स्विफ्ट और कोरोला दो गाड़ियों को काबू किया जिनमें 7 युवक सवार थे। कोरोला गाड़ी में एक युवक ने हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर की वर्दी पहनी हुई थी जिस पर दीपक नाम की नाम प्लेट और साथ में बैठे व्यक्ति ने सिपाही की वर्दी पहनी हुई थी। पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर कोरोला गाड़ी सवार सब इंस्पेक्टर वर्दीधारी ने अपना नाम पंजाब के खनौरी निवासी अनिल व सिपाही वर्दीधारी ने अपना नाम हसनगढ़ निवासी अजय बताया। गाड़ी में पीछे सिविल ड्रेस में बैठे तीन युवकों ने अपना नाम जींद के बेलरखां निवासी रामानंद, हसनगढ़ निवासी आजाद और बरवाला के वार्ड 8 निवासी संजय बताया।

दूसरी स्विफ्ट गाड़ी में सवार युवकों से नाम पता उक्त तो उन्होंने अपना नाम जींद के बेलरखां निवासी अजय और कैथल के गांव कुराड निवासी रमन बताया। तलाशी लेने पर आरोपियों के पास पिट्ठू बैग से कुल 27 नकली नोटों की गड्डियां बरामद हुई। प्रत्येक गड्डी के ऊपर व नीचे 500-500 के नकली नोट और बीच में नोट के समान कटे गए कागज के टुकड़े मिले।

उप निरीक्षक कर्ण सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी उपरोक्त आरोपी आम लोगों को अपने जाल में फंसाकर असली रुपए के बदले तीन गुणा नकली नकली रुपए देने का झांसा देकर लोगों से असली रुपए मंगवा लेते। ग्राहक से रुपए लेने के बाद दूसरी टीम में फर्जी तरीके से वर्दी पहने हुए व्यक्ति रेड कर देते। पुलिस की रेड देख तीन गुणा पैसे लेने आया ग्राहक डर जाता और ये वे रुपए ठग लेते। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने सिरसा, हिसार सीमावर्ती राजस्थान क्षेत्र, आदमपुर , सरसोद और मोडाखेड़ा में ठगी की 13 वारदातें कबूली है। पुलिस ने बरामद स्विफ्ट गाड़ी, कोरोला गाड़ी, नकली नोटों की गड्डियां और पुलिस वर्दी को कब्जे में लेर आरोपितों पर आदमपुर थाना में केस दर्ज किया है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top