CRIME

हथियार व जिंदा कारतूस के साथ सात युवक गिरफ्तार

बरामद हथियार व गोली के साथ पकड़े गये बदमाश

पूर्वी चंपारण,12 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जिला के हरसिद्धि थाना क्षेत्र स्थित पन्नापुर पंचायत में पुलिस ने छापेमारी करते हुए दो हथियार व जिंदा कारतूस के साथ सात युवक को गिरफ्तार किया है।बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि गत दिनो हथियार के साथ एक युवक का वीड़ियों वायरल हुआ था, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने मामले के सत्यापन के लिए एक टीम का गठन किया गया। टीम में शामिल अधिकारियो ने त्वरित कार्यवाही करते वायरल वीडियो का सत्यापन और निशानदेही पर एक देशी पिस्टल एक देशी कट्टा 315 बोर का एक गोली,7.65बोर की एक गोली व चार मोबाइल को बरामद किया है।

एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सभी युवक सहनी गैंग से जुड़े हुए हैं। गिरफ्तार युवक योगिया निवासी राजा कुमार और शंकर सहनी पन्नापुर मलाही टोला निवासी के पुत्र अमर कुमार विनोद सहनी योगिया निवासी के पुत्र मंदीप कुमार और बिक्की कुमार नरेश सहनी पन्नापुर मलाही टोला निवासी के पुत्र गोलू कुमार कन्हैया सहनी पन्नापुर तधवा टोली निवासी के पुत्र कुन्दन कुमार तथा महाराज सहनी योगिया निवासी के पुत्र बिक्की कुमार बताए जाते हैं। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान सभी गिरफ्तार युवको का हथियार के साथ फोटो मोबाइल में मिला है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सातों अभियुक्त का अपराधिक इतिहास नहीं है। लेकिन इन लोगो पूछताछ के दौरान अहम खुलासे किये है। इनके निशानदेही पर छापेमारी की जा रही है।छापेमारी टीम में अंचल निरीक्षक अरेराज पूर्णकाम सामर्थ हरसिद्धि थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा,अपर थानाध्यक्ष मनीष राज , प्रशिक्षु दरोगा अविनाश कुमार ,दरोगा संतोषी कुमारी,एसआई उमेश पासवान व सशस्त्र बल शामिल थे।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top