जालौन, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उरई कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने 9 जुलाई 2013 को जालौन बाईपास के पास चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में उसने अपना नाम दीपक अहिरवार निवासी कुसमिलिया बताया था। पुलिस ने जब उसकी जामा तलाशी ली तो उसके पास से चोरी का सामान और चोरी की बाइक मिली। बाइक में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर और फर्जी कागज बनाकर असली के रूप में प्रयोग करता था। पुलिस को उसके पास से छूरी भी बरामद हुई थी। पुलिस ने चोरी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया था। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ न्यायालय में चार्जशीट दाखिल कर दी थी। न्यायालय में चले ट्रायल के बाद शनिवार को सुनवाई पूरी हुई। जिसमें दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं की बहस गवाहों के बयान और सबूतों के आधार पर अपर जिला जज शिवकुमार ने दीपक को दोषी मानते हुए सात साल की सजा सुनाई और 45500 रुपये का जुर्माना लगाया।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा