Haryana

झज्जर : पानी के टैंक में डूबने से  सात साल के मासूम की मौत

नागरिक अस्पताल झज्जर के शव गृह से मृतक देवांश को ले जाते परिजन।

झज्जर, 8 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जिला के गांव पलड़ा में एक दर्दनाक हादसे में सात साल के मासूम की पानी के वॉटर टैंक में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान देवांश पुत्र जयप्रकाश के रूप में हुई है। हादसे के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है। जिस किसी ने यह खबर सुनी उसी ने गहरा दुख व्यक्त किया।

सूचना मिलने पर बेरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को वॉटर टैंक से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल भेजा। पुलिस जांच अधिकारी जापान सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि देवांश गांव के स्टेडियम में खेलने गया था। खेल के दौरान वह पास ही पानी की डिग्गी के किनारे हाथ-मुंह धोने पहुंचा, जहां पैर फिसलने के कारण वह पानी में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने घटनास्थल की जांच करने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया और फिर परिजनों को सौंप दिया। इस हादसे से गांव में शोक की लहर है। समाजसेवी रविंद्र सिंह ने घटना में मासूम देवांश की जान चले जाने पर गहरा दुखी व्यक्ति किया है उन्होंने कहा कि अभिभावकों को अपने छोटे बच्चों का खासतौर से ख्याल रखना चाहिए। हमारी थोड़ी सी अनदेखी की वजह से कई बार बड़ा हादसा हो जाता है।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top