Uttar Pradesh

राष्ट्रीय राजमार्ग में सात वाहन आपस में टकराये, 09 घायल

मार्ग दुर्घटना में क्षतिग्रस्त ट्रक

फतेहपुर, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले में बुधवार भोर पहर कोहरे के कारण एन एच-2 में सात वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में एक ट्रक व ट्रेलर की टक्कर में 09 लोग जख्मी हो गए। हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ जाम खुलवा कर यातायात को बहाल कराया।

औंग थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे-2 पर गोधरौली गांव के पास आज सुबह अचानक कोहरे की वजह से दोनों लेन पर कई वाहन एक के बाद एक 05 ट्रक और 02 ट्रेलर आपस में टकरा गए। जिसके बाद हाइवे पर जाम लग गया। घटना में 9 लोग घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायलों को नजदीक के अस्पतालों में पहुंचाया। मौजूद चिकित्सकों ने 03 लोगों की हालात गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। बाकी घायलों को मामूली चोटें आई हैं। जिनका इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है। हादसे की जानकारी होने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। किसी तरह जाम खुलवाकर यातायात बहाल कराया।

औंग थानाध्यक्ष हनुमान प्रताप सिंह ने बताया कि कोहरे की वजह से एक के बाद एक सात वाहनों की टक्कर से हादसा हुआ है। घायलों को अस्पताल पहुंचा कर अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार

Most Popular

To Top