Haryana

हिसार : एचएयू के सात विद्यार्थियों का प्राइवेट सेक्टर में चयन

कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज चयनित विद्यार्थियों के साथ।

हिसार, 8 अप्रैल (Udaipur Kiran) । यहां के हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण निदेशालय की काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के तहत टाफे व एस्कॉर्ट कुबोटा कंपनी द्वारा कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। इसमें टाफे में चार तथा एस्कॉर्ट कुबोटा में तीन विद्यार्थियों का चयन हुआ है। कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने मंगलवार को विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में विश्व स्तर की शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाने के साथ-साथ सरकारी एवं प्राइवेट सेक्टर में रोजगार के अवसर मुहैया करवाने के लिए प्लेसमेंट सेल द्वारा छात्रों को कैरियर, मार्ग दर्शन और परामर्श प्रदान करने हेतु कार्यशालाएं तथा सेमिनार आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को उनकी रुचि, योग्यता और क्षमता के आधार पर कैरियर के बारे में जानकारी प्रदान की जा रही है।टाफे व एस्कॉर्ट कुबोटा कंपनी में विद्यार्थियों का चयन व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर हुआ है। एस्कॉर्ट में चयनित विद्यार्थियों को 5 लाख रुपए वार्षिक जबकि टाफे में चयनित विद्यार्थियों को छह लाख रुपए का वार्षिक पैकेज दिया जाएगा। टाफे में जोनी, प्रद्युम्न बिश्नोई, हर्षित गोयल तथा सुदीप का चयन हुआ है। इसी प्रकार एस्कॉर्ट में आकाश मौर्य, प्रशांत और कोमल दहिया का चयन हुआ है।छात्र कल्याण निदेशक डॉ. मदन खीचड़ ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों की प्लेसमेंट के लिए राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की कंपनियों को बुलाने के निरंतर प्रयास आगे भी जारी रहेंगे। इस अवसर पर ओएसडी डॉ. अतुल ढींगड़ा, मीडिया एडवाइजर डॉ. संदीप आर्य, एसवीसी कपिल अरोड़ा, सह छात्र कल्याण निदेशक (काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट) डॉ. सुबोध अग्रवाल उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top