मीरजापुर, 3 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । लालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बस्तरा पांडेय स्थित ज्ञान गंगा फीलिंग स्टेशन में मंगलवार सुबह दो अज्ञात बदमाशों ने कैशियर और सेल्समैन को धमकाकर लूटपाट की। इस घटना के बाद प्रथमदृष्टया कर्तव्यपालन में लापरवाही पाए जाने पर सात पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि कर्तव्यपालन में लापरवाही पाए जाने पर सात पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। इस मामले की जांच जारी है और पुलिस लूट के आरोपियों की तलाश में जुटी है।
निलंबित पुलिसकर्मी:थाना प्रभारी लालगंज – उप निरीक्षक आत्मा राम यादवपीआरवी आरक्षी – संतोष कुमारउप निरीक्षक – केशनाथ राममुख्य आरक्षी – संतोष चौधरीआरक्षी (द्वितीय मोबाइल) – बाबू लालमुख्य आरक्षी – निलेश कुमार यादवआरक्षी – कुलदीप कुमार
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा