डोडा, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । डोडा के कास्तीगढ़ में आज सुबह एक वाहन के खाई में गिर जाने से उसमें सवार सात लोग घायल हो गए।
सूत्रों ने बताया कि टाटा सूमो का पंजीकरण नंबर जेके03सी-8853 कास्तीगढ़ से डोडा शहर की ओर आ रहा था कि अचानक रास्ते में चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा और वाहन सड़क से फिसलकर पास की खाई गिर गया जिससे वाहन में सवार सात लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज डोडा ले जाया गया और पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।
(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता