HEADLINES

मध्य प्रदेश के खंडवा में गणगौर विसर्जन के लिए सफाई के दौरान सात लोग कुएं में डूबे

घटनास्थल पर जमी लोगों की भीड़
मौके पर पहुंची एम्बुलेंस

खंडवा, 3 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में छैगांवमाखन थाना क्षेत्र अंतर्गत कोंडावत गांव में गुरुवार को गणगौर विसर्जन के लिए कुएं की सफाई करते समय सात लोग डूब गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। फिलहाल ग्रामीण कुएं में डूबे लोगों के बचाने के प्रयास कर रहे हैं। पुलिस और प्रशासन को सूचना दे दी गई है और उन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू टीम को भी बुलाया गया है।

जानकारी के अनुसार, कोंडावत गांव में गणगौर विसर्जन के लिए एक कुएं की सफाई की जा रही थी, इसी दौरान यह हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि कुएं में बड़ी मात्रा में गाद जमी हुई है, जिसे निकालने के लिए दोपहर में कुछ लोग कुएं उतरे थे, जो शाम तक बाहर नहीं निकले। इसके बाद लोगों ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी। साथ ही ग्रामीणों उन्हें निकालने के प्रयास में जुट गए। जानकारी मिलने के बाद मौके पर दो एंबुलेंस भी पहुंची हैं। प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। खबर लिखे जाने तक कुएं में कौन-कौन लोग लोग उतरे थे, फिलहाल उनके नाम सामने नहीं आए हैं।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top