Uttar Pradesh

कॉलेजों के शिक्षकों की वरिष्ठता की जांच करेगी सात सदस्यीय समिति

गुरु जंभेश्वर विवि के कुलपति प्रो. सचिन माहेश्वरी

मुरादाबाद, 16 फरवरी (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद में बन रहे गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सचिन माहेश्वरी ने रविवार काे बताया कि मुरादाबाद में गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों के शिक्षकों की वरिष्ठता क्रम की जांच सात सदस्यीय समिति करेगी। विश्वविद्यालय अधिकारियों ने कॉलेजों से वरिष्ठता सूची मांगी है। गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय में मुरादाबाद मंडल के 372 कॉलेजों को संबद्ध किया जाएगा। इसमें 10 राजकीय, 17 अशासकीय, 342 वित्त विहीन और 3 संघटक महाविद्यालय शामिल हैं।

कुलपति ने बताया कि सात सदस्याें की समिति के संयोजक वर्धमान कॉलेज बिजनौर के प्राचार्य प्रो. सीएम जैन बनाये गये हैं। इसके अलावा सत्यापन समिति के सदस्यों में जेएस कॉलेज के प्राचार्य प्रो. वीर वीरेंद्र सिंह, गोकुलदास कॉलेज मुरादाबाद की प्राचार्य प्रो. चारू मेहरोत्रा, दयानंद कॉलेज मुरादाबाद की प्राचार्य प्रो. सीमा रानी, एसएम कॉलेज चंदौसी के प्राचार्य प्रो. दानवीर यादव, एनकेबीएमजी चंदौसी की प्राचार्य प्रो. अलका रानी अग्रवाल, एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के डीन फैकल्टी ऑफ कॉमर्स प्रो. एनयू खान को शामिल किया गया है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top