पौड़ी गढ़वाल, 7 मई (Udaipur Kiran) । जनपद में चलाए गए सघन चेकिंग अभियान के दौरान सार्वजनिक, धार्मिक व पर्यटन स्थलों पर शराब पीकर हुडदंग करने वाले सात लोगों के खिलाफ कोटद्वार पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत सभी चालान किया है। एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि पुलिस की ओर से सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान शराब पीकर हुड़दंग मचाने पर कोटद्वार निवासी शुभम, तेजेंद्र, जगमोहन,जतिन बिष्ट, रुपेश, विपिन, प्रदीप को शराब पीकर हुड़दंग करने पर पुलिस ने सबक सिखाया है। बताया कि चेकिंग अभियान लगातार चलाया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
