Uttrakhand

शराब पीकर हुड़दंग करने पर सात का चालान

पौड़ी गढ़वाल, 7 मई (Udaipur Kiran) । जनपद में चलाए गए सघन चेकिंग अभियान के दौरान सार्वजनिक, धार्मिक व पर्यटन स्थलों पर शराब पीकर हुडदंग करने वाले सात लोगों के ​खिलाफ कोटद्वार पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत सभी चालान किया है। एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि पुलिस की ओर से सघन चेकिंग अ​भियान चलाया गया। इस दौरान शराब पीकर हुड़दंग मचाने पर कोटद्वार निवासी शुभम, तेजेंद्र, जगमोहन,जतिन बिष्ट, रुपेश, विपिन, प्रदीप को शराब पीकर हुड़दंग करने पर पुलिस ने सबक ​सिखाया है। बताया कि चेकिंग अ​भियान लगातार चलाया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top