Uttar Pradesh

लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसा, बिहार के तीन पुलिसकर्मियों सहित सात घायल 

अस्पताल में मौजूद पुलिस

फिरोजाबाद, 08 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । नोएडा से बिहार जा रही एक कार में मटसेना थाना क्षेत्र अन्तर्गत लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शनिवार देर रात एक अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में बिहार के तीन पुलिस कर्मियों सहित सात लोग घायल हो गए। बिहार पुलिस के जवान एक युवती को नोएडा से बरामद कर वापस बिहार जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बिहार के दरभंगा के थाना लहरिया सराय की पुलिस टीम के एसआई दीपक कुमार, प्रिया एवं आईटी सेल के मुकेश कुमार एक युवती को बरामद करने कार से गाजियाबाद गए थे। कार को नंदन कुमार निवासी गांव हरिपुर, दरभंगा बिहार चला रहा था। कार में पुलिस टीम एवं चालक के अलावा सोनू यादव, मामा नंदन मौजूद थे। यह सभी लोग गाजियाबाद से युवती को बरामद करने के बाद कार द्वारा वापस बिहार जा रहे थे। शनिवार देर रात जैसे ही कार थाना मटसेना क्षेत्र के लखनऊ एक्सप्रेस-वे से गुजरी तो तभी अचानक एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इस घटना में कार बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में कार सवार तीन पुलिसकर्मियों समेत सात लोग घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। घटना की सूचना पर पहुंची मटसेना पुलिस एवं यूपीडा की टीम ने घायलों को तत्काल ही उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इस बारे में थाना प्रभारी मटसेना रंजना गुप्ता ने बताया कि लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक्सीडेंट की जानकारी मिलने पर मौके पर गईं थीं। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामला दर्ज कर आरोपित ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top