Uttar Pradesh

मीरजापुर में सियार के हमले में चार बच्चों समेत सात घायल

मीरजापुर में सियार के हमले में चार बच्चों समेत सात घायल

– ग्रामीणों ने वन विभाग को दी घटना की जानकारी

मीरजापुर, 7 सितम्बर (Udaipur Kiran) । प्रदेश के कई जिलों में इस समय भेड़ियों का आतंक है, वहीं मीरजापुर में सियार सक्रिय हो गए हैं। शुक्रवार की रात अलग-अलग घरों में घुसकर सियारों ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया। सियार के हमले में चार बच्चे समेत सात लोग घायल हो गए। घटना हलिया थाना क्षेत्र कुसीयरा गांव की है।

हलिया थाना क्षेत्र के मतवार चौकी अंतर्गत कुसीयरा गांव में शुक्रवार की देर रात सियार ने कई घरों में घुसकर लोगों पर हमला कर दिया। घायल ग्रामीणों ने बताया कि रात में सब लोग अपने घरों में खाना खाकर सो रहे थे। उसी दौरान सियार लोगों के घरों में घुस गया। सियार ने किसी के पैर, किसी मुंह पर काट लिया। हमले में अर्पित (13), नंदकुमार (36), गोलू (12), वंदना (10), लालता (40), निरंजन (27), अंजू (8) घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक स्वाथ्य केन्द्र हलिया में भर्ती कराया गया। सुबह होने पर ग्रामीणों ने वन विभाग को घटना की जानकारी दी।

प्रभारी चिकित्साधिकारी हलिया डा. अवधेश कुमार ने बताया कि सियार के काटने से सात लोग घायल हो गए थे। सभी का इलाज करके छोड़ दिया गया है। सभी खतरे से बाहर हैैं। ग्रामीणों के अनुसार सियार घर में आ गया था।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top