Uttar Pradesh

इटावा: फाइलेरिया की दवा खाते ही केंद्रीय विद्यालय की सात बच्चियां बीमार

Etawah 1
Etawah

इटावा, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । जनपद में फाइलेरिया उन्मूलन दिवस के तहत खिलाई जा रही दवा को खाकर केंद्रीय विद्यालय के सात मासूम बच्चियां बीमार पड़ गई। बच्चों को बीमार होता देख स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बीमार बच्चों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों की टीम ने बच्चों का उपचार शुरू कर दिया है। सभी बीमार बच्चियों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजन जिला अस्पताल में पहुंचकर बीमार बच्चियों की देखभाल कर रहे हैं।

मुख्य चिकित्साधिकारी गीताराम ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से फाइलेरिया उन्मूलन दिवस के तहत फाइलेरिया को जड़ से खत्म करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग की टीम हर जगह जाकर बच्चों और बड़ों को मुफ्त में दवा का सेवन करवा रही है। आज स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा केंद्रीय विद्यालय में बच्चों को फाइलेरिया की दवा का सेवन करवाया गया। इस दवा का सेवन करने के बाद आज केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने वाली सात बच्चियों की तबियत खराब हो गई है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी बच्चियों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है। सभी बच्चियां खतरे से बाहर हैं। अस्पताल में भर्ती बच्चियों में तनवी यादव, नव्या कुमारी, दिव्यांशी, स्वेच्छा, राखी, यामिनी, अराध्या हैं।

(Udaipur Kiran) / रोहित सिंह

Most Popular

To Top