फतेहपुर, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले में मंगलवार को शैक्षिक भ्रमण के लिए कानपुर जा रही जीजीआईसी बिन्दकी की छात्राओं से भरी बस ओवरटेक करते समय ट्रेलर से टकरा गई। बस में सवार 60 छात्राओं में 07 छात्राएं घायल हो गई।
क्षेत्राधिकारी वीर सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 11 बजे कानपुर के जेके मंदिर व आईआईटी टूर के लिए जीजीआईसी बिन्दकी की 240 छात्राएं तीन बसों में सवार होकर जा रही थी। औंग थाना क्षेत्र के छिवली नदी के समीप सबसे पीछे चल रही बस एक ट्रेलर को ओवरटेक करते समय ट्रेलर से जा भिड़ी। दुर्घटनाग्रस्त बस में 11 (ए) एवं 11 (B) क्लास की 60 छात्राएं सवार थी। टक्कर से छात्राओं के बीच चीख पुकार होते देख आसपास के लोग दौड़ आए और पुलिस को घटना की सूचना देकर बचाव कार्य करने लगे। मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी वीरसिंह व थानाध्यक्ष औंग हनुमान सिंह पुलिस बल के साथ पहुंच कर घायलों छात्राओं को कानपुर हैलट अस्पताल में भेजा गया। घटना की सूचना पर जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार कानपुर के लिए रवाना हो गये हैं।
क्षेत्राधिकारी वीर सिंह ने बताया कि तीन बसों से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बिंदकी की छात्राएं कानपुर जा रही थीं। शैक्षिक भ्रमण की एक बस ट्रेलर से टकरा गई है। राहत व बचाव कार्य करने के साथ घायल छात्राएं को इलाज के लिए कानपुर भेजा गया है।
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार